‘प्रशासन गांवों की ओर‘ शिविर में कृषि भूमि का टाईटल पाकर खुश हुए मंगतु

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में सुशासन को बढ़ावा देने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की संकल्पना के तहत जिले में सुशासन सप्ताह अंतर्गत शनिवार को सरदारशहर पंचायत समिति सभागार में ‘प्रशासन गांवों की ओर‘ अभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सरदारशहर उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या, तहसीलदार रतनलाल मीणा, भानीपरा तहसीलदार तेजपाल, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, बीसीएमओ डॉ विकास सोनी सहित अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही निस्तारण के प्रयास किए।

एसडीएम डॉ दिव्या ने बताया कि शिविर के दौरान सभी विभागों ने सुशासन सप्ताह की भावना के अनुरूप संपर्क पोर्टल, जन सुनवाई तथा सतर्कता समिति के 45 से अधिक प्रकरण निपटाए। शिविर के दौरान पेयजल आपूर्ति, बिजली के पोल बदलने तथा शहरी क्षेत्र में सड़क मरम्मत आदि समस्याओं के कुल 07 परिवाद आए, जिनका मौके पर ही निस्तारण का प्रयास किया गया।

कृषि भूमि का टाईटल पाकर खुश हुए मंगतु

एसडीएम डॉ दिव्या ने बताया कि सरदारशहर कस्बे के गिड़गिचिया गांव की रोही में नबी बक्स पुत्र अली तेली की 36 बीघा कृषि भूमि थी। खातेदार नबी और उनकी पत्नी का काफी पहले देहान्त हो गया था। उनके वारिस जानकारी के अभाव में विरासतन इन्तकाल के लिए परेशान थे। उनके पास वारीसनामा और ना माता-पिता के मृत्यु प्रमाण- पत्र आदि दस्तावेज भी न थे। कुछ दिनों पहले मंगतु पुत्र नबी बक्स जन सुनवाई शिविर में आया तो पूरा प्रकरण समझकर इनके कागजात तैयार करवाये।

उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह की भावनाओं के अनुरूप ‘प्रशासन गांवों की ओर‘ अभियान के तहत हल्का पटवारी सरदारशहर से विधिवत वारीसान की जांच करवाकर पटवारी गिड़गिचिया को सभी पांचों वारीसान के नाम इन्तकाल दर्ज करने का आदेश दिया। शुक्रवार को नामान्तरण स्वीकृत हो गया। नामान्तरण स्वीकृत होने के पश्चात शिविर के दौरान प्रार्थी मंगतु पुत्र नबी से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनका नामान्तरण स्वीकृत होने की जानकारी दी तो मंगतु की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगतु ने तत्परता से प्रकरण निस्तारित करने के लिए राजस्व विभाग एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सरदारशहर तहसीलदार रतनलाल ने प्रार्थी को आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब वह अपनी भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हो तथा स्वयं के नाम बिजली कनेक्शन लेकर अपनी भूमि से सिंचित फसल भी पैदा कर सकते हैं। इस पर मंगतु ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

जिले की भानीपुरा तहसील के लुणासर गांव में स्थित राजकीय भूमियों पर अतिक्रमणों की शिकायत होने पर हल्का पटवारी व भू-अभिलेख. निरीक्षक द्वारा अतिक्रमणों की विरूद्ध कार्यवाही की गई। तहसीलदार तेजपाल ने बताया कि ग्रामवासियों व ग्राम पंचायत राजासर पंवारान द्वारा अतिक्रमणों की समस्या के स्थाई समाधान हेतु लूणासर में स्थित सरकारी भूमियों का सीमाज्ञान करवाने व पत्थरगढ़ी करवाने हेतु एसडीएम सरदारशहर को आवदेन किया गया था। एसडीएम के आदेशानुसार भानीपुरा नायब तहसीदार भानीपुरा की अगुवाई में भू-अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों की राजस्व टीम गठित कर सीमाज्ञान/पत्थगढ़ी करवाने का आदेश दिया गया।

उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम लूणासर की गै.मु.गोचर, जोहड़ पायतन भूमियों का सीमाज्ञान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को माह नवम्बर व दिसम्बर में अपने अन्य राजस्व कायोर्ं के साथ खसरा नं 9, 44, 175, 176, 265, 340, 342, 345 कुल क्षेत्रफल 59.76 हेक्टर का सीमाज्ञान किया गया तथा मौके पर ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पत्थर पट्टियां रोपने का कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *