प्रवासी राजस्थानी दिवस पर जयपुर पधारे अतिथियों का माणक एवं दैनिक जलतेदीप ने किया स्वागत – सम्मान

ram

प्रवासी राजस्थानी एकजुट होकर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का प्रयास करें : पदम मेहता

जयपुर। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के मंथन सभागार में माणक राजस्थानी मासिक एवं दैनिक जलतेदीप द्वारा राजस्थान फाउंडेशन के देश- विदेश के चैप्टर अध्यक्षों के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। माणक एवं दैनिक जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और राजस्थानी मासिक माणक के 45 वर्षों के स्वर्णिम सफर और राजस्थानी भाषा, संस्कृति और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। मेहता ने सभी प्रवासियों को आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में आप सभी एकजुट होकर प्रयास करें। कार्यक्रम में पधारे सभी चैप्टर अध्यक्ष सर्व हरगोविंद सिंह राणा म्युनिक- जापान, डाॅ सोनवीर सिंह नैरोबी – केन्या, अमराराम जांगिड़ दुबई – यूएई, दाउदयाल गुप्ता सिंगापुर, त्रिभुवन खंडेलवाल, टोक्यो- जापान, डाॅ विजय सोनी, रियाद- सउदी अरब, मनीष कल्ला, कंपाला- युगांडा, रामअवतार किला, दिल्ली, रतन शर्मा, गुवाहाटी, गणपत कोठारी, मुंबई, अजय कुमार अग्रवाल, लंदन – यूके, डाॅ पूर्णिमा वोरिया, न्युयार्क- यूएसए, संतोष कुमार पुरोहित, कोलकाता, माणक और दैनिक जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता ने शाॅल ओढ़ाकर, प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने स्मृति चिन्ह और प्रवासी प्रभारी विनोद शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह राजपुरोहित, सूरत, प्रवीण जैन, सिंगापुर, तरंग सोनी, यूएसए, मयूरी चौरड़िया, लंदन- यूके, भंवरलाल गौड़, वड़ोदरा सहित अन्य गणमान्यजनों का भी स्वागत किया गया।

अतिथियों के सम्मान में लंच का आयोजन
मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी ने राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर अध्यक्षों, देश- विदेश से आए प्रवासियों के सम्मान में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में लंच आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गणपत कोठारी ने राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर अध्यक्षों का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने यहां आए हुए सभी प्रवासियों का स्वागत करते हुए 10 दिसंबर को जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के विभिन्न सेमिनारों की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *