झालावाड़। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ में किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों से कहा कि वर्तमान में बच्चों में फैल रही मोबाइल की लत को छुड़वाना अति आवश्यक है। इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वयं इस आदत को सुधारना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक मोबाइल का उपयोग कम करेंगे तो बच्चे भी उससे सीखकर उसकी अनुपालना करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को विभिन्न माध्यमों से उनके हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करें। बैठक में आगामी सत्र हेतु संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार करवाने, विभिन्न फर्मों के पंजीकरण करने, सीबीएसई के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरों की खरीद एवं इन्सटॉलेशन, कम्प्यूटर, फर्नीचर सहित अन्य अनुपयोगी सामग्री की नीलामी एवं रद्दी का विक्रय करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर की अनुमति ली गई।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीना ने जिला कलक्टर तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय में वर्ष भर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व बैठक में रखे गये सभी कार्यों तथा योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। प्राचार्य ने इस सत्र के लिये निर्धारित लक्ष्यों तथा कार्यों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, एलडीएम कार्यालय से विशाल सिंह राठौड,़ प्रबंधक यूबीआई बैंक नीरज मुंडोतिया, राजकीय बालिका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी, चिकित्साधिकारी डॉ. मयंक जैन, नीलिमा पी सी, राजेश पारीक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।