ममता बनर्जी सोमवार को दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा कर सकती हैं

ram

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के दो दिन के दौरे पर पहुंच सकती हैं। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बनर्जी सोमवार को जिला मुख्यालय बरहामपुर का दौरा कर सकती हैं।अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री का समशेरगंज जाने और वहां दंगा पीड़ितों से मिलने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान वह हिंसा पीड़ितों से मिलेंगी। वह पीड़ितों के परिजनों को राहत धनराशि का चेक भी सौंपेंगी। वह उन लोगों को भी ‘बांग्लार बारी’ योजना के तहत चेक सौंपेंगी जिनके घर दंगों में क्षतिग्रस्त हो गए।’’अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से मुलाकात के बाद बनर्जी का सुति स्थित छाबघाटी केडी विद्यालय के मैदान में आयोजित प्रशासनिक बैठक में शिरकत करने का भी कार्यक्रम है।उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासनिक बैठक में वह मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद जिले के लिए 703 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगी।’’ मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *