जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में सीवर सफाई कार्य व सीवर समस्याओं के निस्तारण हेतु मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ द्वारा विधायक कोष से एक सीवर जेटिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई जिसका उद्घाटन माननीय विधायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गैराज करणी सिंह व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सीवर जेटिंग मशीन की क्षमता 3500 लीटर है तथा इसका वजन करीब सात टन है। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि संसाधनों में वृद्धि से गैराज शाखा को मजबूती मिलेगी तथा सफाई कार्य सुदृढ़ रूप से हो सकेगा।

मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने विधायक कोष से एक सीवर जेटिंग मशीन नगर निगम ग्रेटर को की भेंट
ram


