देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जाने वाले उन्नत दिशा-निर्देशों की एक सूची प्रस्तावित की है। जारी सूचना के अनुसार, राज्य महिला आयोग ने दिशा-निर्देशों का प्रस्ताव रखा है, जिसमें पुरुष दर्जियों द्वारा महिलाओं का नाप लेने पर रोक लगाना और पुरुषों द्वारा जिम या योग सत्र के दौरान महिलाओं को प्रशिक्षण देने पर रोक लगाना शामिल है। राज्य महिला आयोग ने कहा कि यह प्रस्ताव 28 तारीख को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान रखा गया था, हालांकि इस मुद्दे पर और बैठकें होंगी। महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने इस फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, “28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला दर्जी ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले सिले हुए कपड़ों का नाप लें और इन क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए जाएं।”

‘पुरुष दर्जी महिलाओं का नाप नहीं लेंगे’, औरतों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने जारी किए प्रस्ताव
ram