चूरू जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाएं : सुराणा

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर काम किए जाने की जरूरत है। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण प्राथमिकता से सुदृढ़ हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।

जिला कलक्टर सुराणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में महिलाओं की गोदभराई की और व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में ‘बेटी जन्मोत्सव‘ कार्यक्रम में केक काटकर बालिका देवांशी का जन्मोत्सव मनाया।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों व कार्मिकों से कहा कि प्रारंभिक शिक्षा और पोषण पर फोकस करें। प्रयास करें कि बच्चों को पोषण और आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक शिक्षा में जिला राष्ट्रीय स्तर तक अव्वल रहे। बच्चों के फिजिकल व ब्रेन डेवलपमेंट के लिए व्यक्तिगत रुचि लें ताकि बच्चों का सवार्ंगीण विकास हो।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करें। केंद्रों पर सुविधाओं का विकास कर बच्चों को अधिकतम लाभ दें। इसी के साथ बच्चों के पैरेंट्स को इन्वॉल्व करें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ डिजिटल शिक्षा को भी बढ़ावा दें। हमारी भावी पीढ़ी की बुनियाद मजबूत करें।

सुराणा ने कहा कि विभागीय कायोर्ं को समन्वय से पूरा करें। नियमित मॉनिटरिंग करें और विभागीय गतिविधियों को सुचारू ढंग से संपादित करते हुए जिला रैंकिंग को बेहतर रखें। उन्होंने सप्तम पोषण माह-2024 में राष्ट्रीय स्तर पर जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पोषण मिशन के तहत अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया।

उन्होंने सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में बालिकाओं को अन्नप्राशन करवाया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान किया और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में ‘बेटी जन्मोत्सव‘ कार्यक्रम में केक काटकर बालिका का जन्मोत्सव मनाया।

आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक जयप्रकाश, सीडीपीओ शिवराज सिंह, सीडीपीओ प्रियंका, ज्ञानप्रकाश गोदारा, निखिल महर्षि, मनोज शर्मा, राजकुमार, करणपाल सिंह, मो. मुस्तकीम, माया सरावग सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर उपस्थित रहे। संचालन महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *