झालावाड़। जिले में एसआईटी तथा खनिज विभाग द्वारा बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सुनेल, रायपुर एवं पिड़ावा तहसील में खनन के लिए पट्टा जारी किया गया है, इसके अतिरिक्त जिले में कहीं भी बजरी खनन होता है तो वह अवैध खनन की श्रेणी में माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध खनन की जानकारी मिलने पर व्यापक कार्ययोजना बनाकर पुलिस जाप्ते के साथ उस क्षेत्र में कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को जिले में चल रही अनाधिकृत जेसीबी एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारी को जिले में चल रहे अवैध क्रेशर्स के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चारागाह भूमि से मिट्टी खोदकर ले जाने वालों पर भी कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान नवगठित जिला स्तरीय खनिज विकास पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति के कार्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अवैध खनन के विरूद्ध व्यापक कार्ययोजना बनाकर करें सख्त कार्यवाही : जिला कलक्टर
ram


