अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी, दो डंपर व तीन ट्रैक्टर जब्त

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी, दो डंपर और तीन ट्रैक्टर (ट्रॉली सहित) जब्त किए हैं। यह कार्रवाई रविवार रात को तकनीकी कर्मचारियों द्वारा की गई। सहायक खनि अभियंता भँवरलाल लबाना ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने जांच के दौरान एक जेसीबी, दो डंपर में मैसनरी स्टोन ग्रिट और दो ट्रैक्टरों में मोरम (मैसनरी स्टोन) का अवैध खनन एवं निर्गमन करते हुए पाया गया। इस पर राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के नियम 54 व 60 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को पुलिस चौकी समरानियां, थाना केलवाड़ा के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा, 2 मार्च को भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अवैध खनन में लिप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई कर वाहन को पुलिस चौकी कुजेड़, तहसील अटरू को सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान तकनीकी कर्मचारी अंशुमान मीणा, गोविंद प्रसाद शर्मा मौजूद रहे। सहायक खनि अभियंता ने बताया कि अधीक्षण खनि अभियंता अविनाश कुलदीप के मार्गदर्शन से अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन के सहयोग से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ विभाग द्वारा जब्त वाहनों पर आर.एम.एम.सी.आर. 2017 के नियम 54 व 60 के तहत राजकीय शास्ती (जुर्माना) की वसूली की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *