धौलपुर। जिले में आपसी भाईचारे, सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला शांति एवं अहिंसा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी ईद-उल-जुहा, मोहर्रम आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासन या पुलिस का कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक जानकारी या धार्मिक-जातीय तनाव की आशंका हो, तो उसकी तुरंत जानकारी प्रशासन और पुलिस को दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी पर्वों के दौरान गश्त में वृद्धि, संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे उपायों के माध्यम से पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगी। धौलपुर जिले का शांतिपूर्ण इतिहास हमारी ताकत है, जिसे मिलकर और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर शांति, सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। समिति के सदस्य जब भी किसी आयोजन, जुलूस या उत्सव में भाग लें, वहां सौहार्द बनाए रखने का वातावरण निर्मित करें। बैठक के दौरान समिति सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय स्थितियों से प्रशासन को अवगत कराया गया। सदस्यों ने त्योहारों के दौरान बिजली, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण और जलापूर्ति जैसी व्यवस्थाओं को लेकर भी सुझाव दिए।



