झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग के चयनित अभ्यर्थियों की मुख्य मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि यह योजना प्रोफेशनल कोर्स और सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समान अवसर देने के उददेश्य से शुरू की गई है। मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 11 मई 2025 तक अपने आवंटित कोचिंग संस्थान में अनिवार्य रूप से ज्वाइन करना होगा। 15 नवंबर 2024 को जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिन के भीतर कोचिंग संस्थान ज्वाइन करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग योजनान्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों की मुख्य मेरिट सूची जारी
ram


