चूरू। स्थानीय होटल शक्ति पैलेस के पीछे स्थित झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद बच्चों को महिला वैश्य महासम्मेलन संस्था चूरू महिला इकाई की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर गर्म वस्त्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपुल युनिटी संस्थान के जिलाध्यक्ष रघुनाथ खेमका थे। इस अवसर पर खेमका ने कहा कि चूरू में इस कड़ाके की सर्दी में व मकर संक्राति पर्व पर जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर पारूल खेमका, पूनम, कुबी व मुकेष षर्मा सहित महा सम्मेलन की अनेक पदाधिकारी उपस्थित थी।

मकर संक्रांति पर महिला वैश्य महासम्मेलन ने जरूरतमंदों को किये गर्म वस्त्र वितरित
ram