महिला कांग्रेस ने की कर्नाटक सैक्स स्कैंडल के आरोपी को गिरफ्तार कर भारत लाने की मांग

ram

टोंक। कर्नाटक सैक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के विरूद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उसे तत्काल भारत लाकर गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी टोंक की जिलाध्यक्ष अल्का बैरवा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, ममता, पूजा, कल्पना, सरला देवी, मीनाक्षी, बादाम बाई, कविता, ममता, सरोज, बीना, सुनीता, जर्रार खांन, मुराद गांधी, मणीन्द्र बैरवा एवं अक्षय बैरवा आदि ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों भाजपा के सहयोगी राजनीतिक दल जनता दल के सांसद हासन लोकसभा क्षैत्र से प्रत्याशी प्रज्जवल रेवन्ना एवं उनके खिलाफ पिता एच डी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर हजारों महिलाओं ने लगाए है एवं तीन हजार से अधिक वीडिय़ो क्लिप व अश£ील सीडी उन महिलाओं की जारी हो चुकी है, जिनका यौन शौषण इस अपराधी किस्म के व्यक्ति प्रज्जवल रेवन्ना ने किया है। उन्होने बताया कि सैक्स स्कैंडल का यह अपराधी पहले सांसद रहा है एवं अभी भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (अस) से हासन से लोकसभा का चुनाव का प्रत्याशी रहा है, जिसका प्रचार-प्रसार स्वंय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, जो कि शर्म की बात है। कर्नाटक सैक्स स्कैंडल के आरोपी को भाजपा ने चुनाव के बाद जैसे ही यह सैक्स स्कैंडल सामने आया तो उसे विदेश भागने का मौका दे दिया। आरोपी के विरूद्ध लुक आउट नोटिस जारी हुआ है। आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ केवल लुक आउट नोटिस ही जारी नहीं कर सीबीआई को ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहिए एवं इसे विदेश से भारत लाकर यौन शोषण के आरोपों में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होने मांग की है कि सैक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना के विरूद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस सीबीआई जारी करें एवं सभी जांच एजेंसी उसे विदेश से भारत लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *