अजमेर में बनेगा महर्षि दयानंद पैनोरामा, विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने की घोषणा आर्य समाज मनाएगा स्वामी श्रद्धानंद की बलिदान शताब्दी

ram

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर में अब दयानंद पैनोरमा बनेगा। इसे देखकर यहां आने वाले लोग महर्षि के महान जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को यहां राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के ऋषि उद्यान में आयोजित सम्मेलन में यह घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि आगामी बजट में ही दयानंद पैनोरामा के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाए। श्री देवनानी ने कहा कि सामाजिक जागृति में महर्षि दयानंद और आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है। श्री देवनानी ने कहा कि राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े काम किए हैं। इनमें केईएम का नाम बदलकर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह करना, खादिम का नाम अजयमेरु करना शामिल है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के तारागढ़ पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए गए हैं। इसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री देवनानी ने आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य वीर दल की अजमेर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक योजना समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों से संवाद करना और उनके समर्पण, अनुशासन व सेवा भावना को करीब से अनुभव करना अत्यंत सुखद व प्रेरणादायी रहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वैदिक आदर्शों के प्रसार और समाज सुधार के इस सतत प्रयास के लिए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम को परोपकारिणी सभा के प्रधान ओम मुनि ने भी संबोधित किया। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान जयसिंह गहलोत और मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने देवनानी का शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। परोपकारिणी सभा के न्यासी डॉ. वेदप्रकाश विद्यार्थी ने उन्हें आचार्य धर्मवीर की पुस्तक अग्नि सूक्त और भारतीय नारी भेंट की। कार्यक्रम का संचालन स्वामी ओमानंद सरस्वती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *