एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार शिंदे सरकार पर निशाना साध रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बता दें, शनिवार को बाबा सिद्दीकी की कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पिछले तीन दशक में ये पहला मामला है, जब महाराष्ट्र में किसी हाई प्रोफाइल नेता की ऐसे हत्या की गयी है।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री की विफलता है, जिस तरह से अपने स्वार्थ के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह उसका नतीजा है कि कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है और इस तरह दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। हम अब तक कहते रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री के तौर पर विफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन अब सिर्फ इस्तीफे की बात नहीं है। राज्यपाल को हस्तक्षेप कर देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाना चाहिए।’

महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, कांग्रेस-शिवसेना नेताओं ने की फडणवीस के इस्तीफे की मांग
ram