जयपुर में 28 राज्यों के पत्रकारों का महाकुंभ शुरू, देश की पत्रकारिता और पत्रकारों के मुद्दों पर तैयार होगा प्रस्ताव

ram

जयपुर। राजस्थान पत्रकार परिषद की ओर से इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) का राष्ट्रीय अधिवेशन और नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को विद्याधर नगर स्थित ब्राह्मण महासभा भवन में शुरू हुई। इस बैठक में देश के 28 राज्यों के वरिष्ठ, युवा और महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में स्वागत समारोह में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेश महासचिव रमेश यादव ने बताया कि उद्घाटन सत्र में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान में पत्रकार कल्याण योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बैरवा ने कहा कि देशभर से आए पत्रकारों के विचारों और मंथन को सरकार गंभीरता से लेगी और पत्रकार हितों में योगदान करेगी। उन्होंने पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों की नायला आवासीय योजना के आपसी विवाद का उल्लेख किया और कहा कि पत्रकार आपस में सहयोग करके इस विवाद को हल करें, ताकि सरकार योजना को मूर्त रूप दे सके। उन्होंने अपने बचपन के दिल्ली-जयपुर ट्रेन यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे पहले समाचार गांवों तक पहुंचते थे, वहीं अब सूचना बहुत जल्दी पहुंचती है, लेकिन विश्वसनीयता पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पूर्व मंत्री और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में सच्ची और विश्वसनीय खबर लोगों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता अब भी बनी हुई है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज ने फेक न्यूज को बढ़ावा दिया है। इस पर जवाबदेही तय नहीं है, लेकिन सरकार स्तर पर इस दिशा में मंथन किया जा रहा है। स्वागत सत्र में IJU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। रेड्डी नेपत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों पर अपनी बात रखी। राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पूर्व अध्यक्ष एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य एसएन सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से पत्रकारों ने भाग लिया। राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी , कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह शेखावत, पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी, पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एलएल शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और महासचिव रहे रोशनलाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *