जयपुर में महाकुंभ आईफा : बड़े पर्दे से हरियाली की ओर—शाहरुख, माधुरी और शाहिद लगाएंगे अपने नाम के पौधे

ram

जयपुर। जब सितारे जमीन से जुड़े, तो कहानी सिर्फ फिल्मी नहीं, बल्कि यादगार बन जाती है! इस बार IIFA-25 अवॉर्ड्स जयपुर में केवल ग्लैमर और ग्रीन कार्पेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सितारों का नाम हरियाली में भी अमर होगा!बिग अनाउंसमेंट : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, एवरग्रीन दिवा माधुरी दीक्षित, चार्मिंग शाहिद कपूर और चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन आईफा गार्डन में अपने नाम के पौधे लगाएंगे। हर पौधा एक स्टार का नाम रोशन करेगा, और हर हरियाली भरेगा राजस्थान के दिल को।

आईफा ग्रीन चैलेंज—पर्यावरण का सुपरहिट ब्लॉकबस्टर
यह पहल सिर्फ सितारों तक सीमित नहीं, बल्कि आम लोग भी इस ग्रीन चैलेंज का हिस्सा बन सकते हैं। बस वेबसाइट पर जाएं, एक पौधा बुक करें, और अपने पसंदीदा स्टार के साथ हरियाली के इस मिशन का हिस्सा बनें!

IIFA अवॉर्ड्स—भव्यता की नई परिभाषा
इस बार आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन की होस्टिंग में मनोरंजन का तड़का लगेगा, वहीं शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं!

7 किलो वजनी इनविटेशन कार्ड—स्टारडम की भव्यता का प्रतीक
जयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस और ट्रेडिशनल आर्टिफैक्ट्स को समेटे इस कार्ड में हवामहल, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस के साथ-साथ गोल्ड वर्क वाली मार्बल प्लेट, लाख से बने हाथी और गुलाब का इत्र जैसी शानदार सौगातें भी शामिल हैं।

“हरियालो राजस्थान” के सपने को बॉलीवुड के सितारे देंगे हकीकत की ज़मीन
1 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर राजस्थान को ग्रीन हेवन बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोग, हजारों संस्थाएं और स्वयंसेवक जुटेंगे।तो तैयार हो जाइए! 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा सितारों का सबसे बड़ा संगम—जहां स्क्रीन की चमक और प्रकृति की हरियाली साथ नजर आएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *