भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर आंचल 28 सितम्बर 2025 को सुखाड़िया स्टेडियम, भीलवाड़ा में अपने विश्वप्रसिद्ध रोमांचक एवं साहसिक कारनामे “एडवेंचर विद फायर” का प्रदर्शन करेंगी। इस अनोखे कारनामे में आंचल को खुले मंच पर 121 तालों और 150 फीट लंबी स्टील की चैन से बांधकर लकड़ी के बक्से में बंद कर दिया जाएगा। लोहे की पत्तियों से वेल्ड कर बक्से को सूखे घास के कुएँ में डालकर आग के हवाले किया जाएगा। कुछ ही सेकंड में आंचल उस जलते कुएँ से सकुशल बाहर निकलकर उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अवसाद और आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों से बचाकर “ब्रेक द डिप्रेशन एंड एंटी सूसाइड अभियान” के संदेश को समाज तक पहुँचाना है। आंचल अब तक संभाजी नगर (2011), हरिद्वार (2014) और उदयपुर (2024) में सफलता पूर्वक यह प्रदर्शन कर चुकी हैं। विगत 27 वर्षों से 17 राज्यों व कई देशों में 15,000 से अधिक शो प्रस्तुत कर चुकी आंचल को भारत सरकार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। उनका नाम लिम्का बुक और द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत (मो. 9928077076) ने बताया कि यह शो भीलवाड़ा के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायी साबित होगा।

भीलवाड़ा में 28 सितम्बर को होगा जादूगर आंचल का रोमांचक कार्यक्रम ‘एडवेंचर विद फायर’
ram