मदनगंज-किशनगढ़। दिगंबर जैन महिला महा समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आचार्य धर्मसागर स्कूल परिसर में मोना झाझरी की अध्यक्षता में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला रत्न सुशीला पाटनी द्वारा अर्हम योग एवं अंजू दोसी द्वारा अलग-अलग प्रकार के पतंजलि योग साधना और आसन करवाए गए। सुशीला पाटनी ने बताया कि अर्हम योग के माध्यम से न केवल तन बल्कि हमारा मन भी बहुत स्वस्थ रहता है और सकारात्मक ऊर्जा जीवन में प्रवेश करती हैं। संरक्षिका शिरोमणि सुशीला पाटनी एवं शान्ता पाटनी ने योग प्रशिक्षका अंजू दोसी स्वागत किया। कार्यक्रम में समिति की महामंत्री ऊषा गौधा, महिला प्रकोष्ठ मंत्री गुणमाला पाटनी, जूली चौधरी, बबीता कासलीवाल, रीमा रावका, निशा रारा, रजनी अजमेरा, मीना सेठी, सरिता पहाड़िया, सुषमा दोसी, मंजू बोहरा, राजदुलारी बज, अंजलि गंगवाल, नीलू झांझरी, शर्मिला पाटनी, शर्मिला दोसी उपस्थित रहे। अध्यक्ष मोना झांझरी ने स्कूल के सचिव मिलाप जैन सहित विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मदनगंज-किशनगढ़: अर्हम योग के माध्यम से न केवल तन बल्कि हमारा मन भी बहुत स्वस्थ रहता है – सुशीला पाटनी
ram


