–2 किलोमीटर 110 एमएम की पेयजल लाइन पर करीब 24.11 लाख रुपए होंगे खर्च…
मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी के प्रयासों से डींडवाडा को बड़ी सौगात मिली है। गांव के सरकारी कुएं से टंकी तक जाने वाली 2 किलोमीटर की 110 एमएम की पेयजल लाइन करीब 24.11 लाख की लागत से तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि डींडवाडा गांव में बीसलपुर की पेयजल आपूर्ति महीनो से नहीं हो पाती है, जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पाता। जबकि यहां के सरकारी कुएं में पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी है, लेकिन उसको टंकी तक पहुंचाने के लिए पाइपलाइन नहीं थी। उक्त पेयजल लाइन के लिए ग्रामीण दशकों से प्रयासरत थे। विधायक चौधरी के अथक प्रयासों से आज सफलता मिली है। ग्रामीणों में खुशी की लहर,विधायक का जताया आभार*- पेयजल की लाइन स्वीकृत होने पर पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों की दशको पुरानी मांग को पूरा करने पर विधायक चौधरी का आभार जताया।

मदनगंज-किशनगढ़ : विधायक चौधरी के प्रयासों से डींडवाड़ा में पेयजल लाइन स्वीकृत
ram


