मदनगंज-किशनगढ़। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत बुधवार को अभिरुचि शिविर का शुभारंभ अग्रवाल बालिका विद्यालय प्रांगण में प्रदीप व अरूणा टांक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रगीत वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर प्रभारी ममता रांवका व सरिता मंत्री ने बताया शिविर में कुशल प्रशिक्षिकाओ एवं प्रशिक्षकों द्वारा सभी तरह की विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नेल आर्ट केली ग्राफी डांस आर्ट एंड क्राफ्ट शतरंज रूबिक क्यूब आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में परिषद महिला प्रमुख ललिता सारडा, पार्वती कुमावत, सुलोचना शर्मा, बबिता संचेती, बबिता अग्रवाल, तनु मेघानी, रजनी अग्रवाल, विभा पाटोदी, मधु राजपुरा, रश्मि जैन, सह प्रभारी कविता दगड़ा, अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, सचिव भगवान स्वरूप बाहेती, परिषद सदस्य दिनेश अग्रवाल, राजकुमार बांगड़, सरस्वती चंद्र मूंदड़ा, गिरधारी अमरवानी ने सहयोग किया।

मदनगंज-किशनगढ़ : भारत विकास परिषद का अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ
ram


