मुंबई। राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर नई फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस फिल्म में वह पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर में राजकुमार ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, डायलॉग्स भी दमदार हैं। ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है। कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें साल 1988 का दौर दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ”एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।” इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव खूनखराबा करते हुए दिख रहे हैं।
‘मालिक’ के ट्रेलर में एक्शन और राजनीति का तड़का, दमदार रोल में दिखे राजकुमार राव
ram