सीकर,। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा पूरे राजस्थान में कमल खिलायेगी। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस के कुशासन से आमजन को मुक्ति मिलेगी। वे मंगलवार को जिला मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों की कर्जा माफी नहीं की, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया, रोजगार नहीं दिया, किसानों के साथ वादा खिलाफी करते हुए समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की। कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन में महिलाओं पर अत्याचार, दुष्कर्म सहित अपराध की घटनाएं हुई लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक कार्य की जो गारंटी दी गई थी वह पूरी हुई है। ऐसे में आमजन का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और कांग्रेस के झूठे वादों से विश्वास उठ गया।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, प्रकाश दाधीच, जितेंंद्र माथुर, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा प्रवासी प्रभारी योगेश शर्मा, अनिता शर्मा, नीलम मिश्रा, विष्णु काबरा, डॉ. बीएल रणवां आदि मौजूद रहे।
खिलेगा कमल, कुशासन से मिलेगी मुक्ति – जिलाध्यक्ष मोदी
ram