कृषक उपहार योजनान्तर्गत निकाली लॉटरी

ram

चूरू। कृषक उपहार योजना -2024 अन्तर्गत शुक्रवार को सुजानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति में बिल के 2754 कूपनों व ई-पेंमेंट के 119 कूपनों की लॉटरी निकाली गई।

कृषि उपज मण्डी समिति सचिव पिंकी बुगालिया ने बताया कि लॉटरी सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सचिव पिंकी बुगालिया एवं संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि डूंगरगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति सचिव कमल किशोर सोनी सहित तीन सदस्यीय समिति द्वारा निकाली गई।

उन्होंने बताया कि गेटपास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर बोदूराम को प्रथम पुरस्कार, प्रभूराम को द्वितीय पुरस्कार, वंचन सिंह को तृतीय पुरस्कार तथा ई-पेमेंट की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर हुलासी देवी को प्रथम पुरस्कार, अंजनी कुमार को द्वितीय एवं प्रभा कंवर को तृतीय पुरस्कार मिला।

उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 15 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार विजेता को 10 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *