लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया योग भवन का लोकार्पण

ram

कोटा। पारीक पंचायत कोटा अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह किशोरपुरा स्थित पारीक भवन में आयोजित किया गया। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कर कमलों से किशोरपुरा में निर्माणाधीन नवीन इमारत में योग भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि विधायक संदीप शर्मा व ममता तिवाडी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि रहे।
समाज ने ओम बिरला 11 किलो के हार से स्वागत किया. लोकसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर पौराणिक जगदीश
मंदिर में भगवान जगन्नाथ को शीश भी नवाया
कार्यक्रम में संरक्षक के के पारीक, राजेंद्र शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, राधा वल्ल्भ शर्मा, रवि पारीक, देवकीनंदन पारीक,शिव गोपाल पारीक, अशोक पारीक, विनोद पारीक,मनोहर पारीक,सुरेश शर्मा,महेश पारीक, कैलाश पारीक आदि लोग उपस्तिथ रहे.

इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पारीक समाज के जगदीश मंदिर को पौराणिक मंदिर बताते हुए अध्यमिक का केंद्र बताया. मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं.
भगवान जगन्नाथ की कृपा से समर्थशाली बनकर देश हित में कार्य की सीख भी दी. कहा कि
पारीक समाज को कर्मशील, मेहनती ईमानदार है जो अपने सेवा भाव से मानवता की हमेशा मदद करता हैं
अन्नकूट जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को सामाजिक एकता और जुड़ाव का प्रतीक बताया। यह कार्यक्रम समुदाय में सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देते हैं। बिरला ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को एक साथ लाकर उनके बीच संबंध मजबूत करते हैं। विधायक संदीप शर्मा ने सामाजिक आयोजन पर तथा ब्राह्मण एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज के मंदिर के निमार्ण सहयोग किया बात कही. ममता तिवारी ने महिलाओ की एकता की बात कही.
वही अनिल शर्मा व राजेंद्र गौत्तम ने जातिगत आरक्षण पर विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर उन्होंने ब्राह्मण के चाणक्य, सुदामा, परशुराम बनने के उदाहरण से महिमा का वर्णन किया.
महिला मंडल अध्यक्ष निर्लमा पारीक व मंत्री अनीता पारीक ने ममता तिवारी व पारीक पंचायत ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला व विधायक संदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह भेट किया.

प्रतिभाओं को सम्मानित
अध्यक्ष रासबिहारी पारीक व महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण,विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता व बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थिओं व विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।अन्नकूट महोत्सव में बच्चों से बड़ों तक के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सभी पुरस्कारों वितरण में प्रतिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। डॉ कमल गौतम ने मंच संचालक किया.

विशिष्ट प्रतिभा का सम्मान
महिला अध्यक्ष निर्मला पारीक व महामंत्री अनिता पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में पीएचडी करने पर केशव पारीक,पीएचडी की उपाधि आईआईटी मुम्बई से शिवानी पारीक,सीए सुजाता पारीक,शोध उपाधि पूर्ण करने पर अमन पारीक,अनंत जोशी,युवराज ईशाल तथा वैध रेवती रमण पारीक का शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान होने पर पारीक पंचायत द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में नन्हे मुन्नों ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया जो नन्हे बालक पैर चलना सीखे है,वह भी खेल प्रतियोगिताओं के हिस्सा बने। अतिथियों ने विजेता बच्चों को पारितोषिक वितरण किया। कैलाश पारीक वरिष्ठ ने बताया कि समाज के अग्रज जनों की उपस्थिति में समाज बंधुओं ने भगवान की महाआरती करके उपरान्त महाप्रसाद ग्रहण की।
इस अवसर पर महामंत्री अशोक पारीक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पारीक, कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ,मदन गोपाल, देवेन्द्र पारीक,जयप्रकाश, योगेश,एडवोकेट कल्पना पारीक, सुरेश पारीक,अशोक व्यास,राजेन्द्र पारीक,रमेश पारीक, ॐ प्रकाश पारीक,राजू पारीक,प्रतीक्षा पारीक, सहित बडी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *