पाली। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान प्रतिशत में अभिवृद्धि एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाने एवं स्वीप गतिविधियों के संबंध में पाली विधानसभा क्षेत्र के 21 प्लस विभागों समेत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित इस बैठक में राजकीय विभागों के अधिकारियों के साथ साथ औद्योगिक प्रतिष्ठान, ट्रेडर्स एशोसिएशन, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, सामाजिक संगठन, कृषि मंडी, सब्जी मंडी, शहरी आजीविका मिशन कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी, प्रधान डाकघर अधीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, महिला संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।