पाली। लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप नन्दकिशोर राजौरा के निर्देशन में 17 से 23 अप्रैल तक स्वीप गतिविधियों के तहत सात रंगों की थीम पर सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाली एवं उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत आम मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों बूथ जागरूकता क्लब एवं हैला टोलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैली रंगोली का आयोजन होगा। 17 अप्रैल को ट्रांस जेण्डर एवं घुमन्तु, विशेष रूप से कमजोर जन जातिय समुह द्वारा हम भी नाचेंगे गायेंगे वोट डालकर आएंगे की थीम पर स्थानीय लोक नृत्य की प्रस्तुति, 18 अप्रैल को कर्मचारी दिहाड़ी मजदूरों की और से अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर संगीत मय बैण्ड वाद और मतदाता प्रतिज्ञा, 19 अप्रैल को सेवारत मतदाता व सरकारी कार्मिकों की और से कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में की थीम पर सामुदायिक वाकाथन, 20 अप्रैल को दिव्यांगजनों की और से हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम की थीम पर तीपहिया साईकिल रैली, 21 अप्रैल को युवा मतदाता की और से मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे की थीम पर मतदाता रैली व मनोरंजन गतिविधियां, 22 अप्रैल को महिला मतदाताओं की और से वोट करूंगी तभी तो बढ़ुंगी की थीम पर महिला रंगोली व महिला मार्च तथा 23 अप्रैल को नैतिक और सूचित मतदाताओं की और से लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट की थीम पर वोट वृक्ष एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।