इंस्टाग्राम पर आया लाइव मैप फीचर, अब दोस्तों की लाइव लोकेशन देखें, प्राइवेसी का क्या होगा?

ram

नई दिल्ली। हाल ही में मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन को दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। यह Live Map फीचर है, जो कुछ हद तक Snapchat के लोकेशन शेयरिंग फीचर की तरह है। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है नया मैप फीचर
इंस्टाग्राम का नया फीचर हालिए में लॉन्च हुआ है। न्यू लाइव मैप फीचर यह कंट्रोल देता है कि आप किसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। आप चाहें तो आप अपने करीबी दोस्त, खास ग्रुप या फिर सबके साथ लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यह फीचर नेविगेनशन टूल तो बिल्कुल नहीं है, यह एक टाइप का सोशल मैप है। जहां यूजर्स अपने दोस्तों की एक्टिविटी, आसपास होने वाले पार्टी व इवेंट और पब्लिक इवेंट्स की जानकारी देख पाएंगे।

मैप के साथ ही यह इवेंट गाइड करता
इस नए मैप के फीचर्स के आप लोकेशन, टैग वाले रील्स, पोस्ट्स और स्टोरीज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप ट्रेंडिग कैफे, सिटी स्पॉट्स और दोस्तों की ट्रेवल अपडेट्स मिलेंगी। अब यूजर्स को पता चलेगा कि कहां पार्टी चल रही है, कौन-सा इवेंट हो रहा है या आसपास क्या ट्रेंड कर रहा है। अब कहा जा सकता है कि इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्किंग के साथ ही एक तरह का इवेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म बन गया है।

प्राइवेसी का क्या होगा
इंस्टाग्राम को भी पता है कि लोकेशन शेयरिंग फीचर से प्राइवेसी से कई सवाल उठ सकते हैं। ऐसे में कंपनी ने कई सिक्योरिटी ऑप्शनंस जोड़े हैं। जैसे कि डिफॉल्ट रुप से लोकेशन शेयरिंग ऑफ रहेगी यूजर्स को इसे मैनुअली ऑन करना होगा। इसके अलावा, मैप के टॉप पर एक लोकेशन इंडिकेटर दिया गया है जिससे पता चलेगा कि आपकी लोकेशन शेयर हो रही है या नीहं। आप लोकेशन को किसी भी समय डिसेबल कर सकते हैं। लेकिन आप ने एक बार लोकेशन को ऑन कर दिया तो यब ऑटोमैटिकली ऑफ नहीं होगी। इसके जगह आपको खुद ही मैनुअली तरीके से बंद करना होगा। लोग कई बार इसे भूल भी जाएंगे, जिससे उनकी लोकेशन लोगों को दिखती रहेगी। इस फीचर में आप ने“फ्रेंड्स” या “पब्लिक” के लिए ऑन किया है, तो कई इंस्टाग्राम कनेक्शंस आपकी मूवमेंट को ट्रैक कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं सावधानी बरतनी भी जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *