दौसा। जिला स्पेशल टीम व सदर थाना पुलिस ने कार से शराब तस्करी का भंडाफोड किया है। जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि उपचुनाव की ड्यूटी में लगी कार में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और खान भांकरी के पास रुकवा कर तलाश ली तो, उसमें शराब की पेटियां भरी मिली। पुलिस ने कार से 20 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस जांच में जुट गई है कि पकड़ी गई कार उपचुनाव ड्यूटी में लगी हुई थी या फिर पुलिस से बचने के लिए स्टीकर लगाकर अवैध रूप से शराब तस्करी की जा रही थी।
कार पर एफएसटी का स्टीकर लगा हुआ था। जिसे विधानसभा उपचुनाव में निगरानी टीम में लगा होना बताया जा रहा है। यदि कार उपचुनाव ड्यूटी में लगी हुई थी तो यह गंभीर मामला होगा जब सरकारी सिस्टम की आड में तस्करी की जा रही थी। जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा। कार्रवाई टीम में सदर थाना इंचार्ज हवासिंह यादव, डीएसटी के हैड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, लोकेश, पन्नालाल, विजय कुमार, विशम्भर दयाल, राजेन्द्र, घनश्याम, राजू, बालकेश व राकेश शामिल थे।

उपचुनाव ड्यूटी में लगी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़, 20 पेटी शराब बरामद
					ram				
			
			
 

