भीलवाड़ा। अच्छा कार्य करने की ललक अगर इंसान में हो तो वह उम्र, समय और परिस्थितिया नहीं देखता ऐसा ही एक कार्य किया है भीलवाड़ा के लाइब्रेरी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अपने घर से लाइब्रेरी जाने के दौरान एक मरे हुए पक्षी को देखकर मन में ख्याल आया कि इतनी भीषण गर्मी में जहां इंसानों का हाल बुरा है तो इन पक्षियों का क्या होता होगा इंसान तो कहीं भी रुक कर पानी पी सकता है लेकिन इनका कौन है।
यह सोचकर अपनी पढ़ाई के व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज डाला कि हम पक्षियों के लिए परिंडे बांध रहे हैं आप सभी का सहयोग अपेक्षित है देखते ही देखते सभी विद्यार्थियों ने अपने जेब खर्च से कुछ पैसे बचा कर इस सेवा कार्य में सहयोग करना शुरू कर दिया उस सहयोग से इन युवाओं ने अभी तक घर-घर जाकर 500 परिंडे बांध दिए हैं और 1100 बांधने का लक्ष्य लिया है रोज अपने स्तर पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं और और शहर वासियों से आग्रह कर रहे हैं कि आप भी इन बेजुबानों के लिए अपने स्तर पर जितनी हो सके उतनी व्यवस्था करें।

लाइब्रेरी के विद्यार्थियों ने घर घर जाकर बांधे 500 परिंडे
ram