चूरू। राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास के निर्देशानुसार मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब एवं सिविल राइट सोसायटी, चूरू के संयुक्त तत्वाधान में रामसरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, इको क्लब प्रभारी अनिल कुमार, आसिफ खान, सलेमुदिन, देवेन्द्र गहलोत, सुरेन्द्र कुमार तवंर, अहमद अली खान, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सिविल राइट सोसायटी चूरू के जिला अध्यक्ष एवं विधिक चेतना समिति के सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित प्रयास करने होंगे। ऎसे अवसरों पर हमें पहल करते हुए स्वैच्छिक श्रमदान व प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। हमें हमारे गांव, कस्बे, जिले से शुरूआत करनी चाहिए।
उन्होंने विधिक जानकारी साझा करते हुए जिला विधिक प्राधिकरण की गतिविधियों से भी अवगत करवाया।
उन्होंने उपस्थितों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। सभी उपस्थितों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू की ओर से पृथ्वी दिवस को पूरे सप्ताह के रूप में मनाने का स्वैच्छिक संकल्प लिया।