टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के निर्देशानुसार स्टडी हब लाइब्रेरी टोंक में एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम असिस्टेंट एलएडीसी बुद्वराम चौधरी एवं अधिकार मित्र उनीबा द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करना एवं साइबर सुरक्षा संबंधी कानूनी जानकारी प्रदान करना था। वक्ताओं ने प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों जैसे कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, पहचान की चोरी, सोशल मीडिय़ा दुरुपयोग आदि के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही, साइबर अपराध से पीडि़त होने पर कानून द्वारा उपलब्ध सहायता एवं शिकायत की प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित युवाओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अनेक सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों से साइबर सुरक्षा को लेकर सजग रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया गया।

साइबर जागरूकता विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ram