राष्ट्रीय बाल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरों का हुआ आयोजन

ram

पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली द्वारा रिद्धी सिद्धी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, रामासिया में बच्चों के बीच सकारात्मक माहौल फैलाने तथा उन्हें सभी बुराईयों से मुक्त समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा महसूस कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया। उक्त दिवस के उपलक्ष में सचिव भाटी द्वारा बताया कि हर साल 14 नवम्बर के दिन ही बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त सचिव भाटी द्वारा पुनर्वास गृह में भोजन-पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पुनर्वास करने की प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। केयरटेकर निकी सागर ने बताया कि पुनर्वास गृह में मन्दबुद्धि बच्चों के आवास, भोजन, शिक्षण एवं योगा की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध हैं। साथ ही भाटी द्वारा पुनर्वास गृह में मिलने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं तक बालकों की पहुंच सुगम रखने, समय-समय पर बालकों की चिकित्सकीय जांच करवाने तथा बच्चों की रूचि अनुरूप कौशल सिखाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुनर्वास गृह में गृह प्रबंधक निकी सागर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा भी बाल दिवस पर आयोजित किए गए विशेष जागरूकता कार्यक्रम
इसके साथ ही जिला मुख्यालय के पैरालीगल वॉलेंटियर मांगीलाल तंवर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा भाखरी में तथा मती संतोष रावल द्वारा राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में भी उक्त दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी द्वारा बाल दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटिजन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं उनसे संबंधित योजनाएं, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, बाल श्रम, बालकों के कानूनी अधिकार, आरटीई एक्ट के तहत निःशुल्क शिक्षा, नालसा पोर्टल, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100, बाल विवाह के दुष्परिणाम, नशे के दुष्प्रभाव आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *