21वीं सदी की शिक्षा व सूचना कौशल पर व्याख्यान आयोजित

ram

गडरा रोड। स्थानीय पीएम तेजू राम स्वतंत्रता सेनानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरा रोड में 21वीं सदी की शिक्षा व सूचना कौशल पर विद्यालय में व्याख्यान आयोजित किया गया विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती वंदन व दीप प्रज्ज्वलित पधारे हुए मेहमानों द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरम सिंह सोढा द्वारा की गई उन्होंने अपने संबोधन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए सिद्धांतों पर चलने को कहा उन्होंने बताया की छात्र न केवल शिक्षा प्राप्त करें बल्कि अपने जीवन में नैतिक रूप से संस्कारवान बने विशिष्ट अतिथि करणी दान देथा अतिरिक्त आयकर आयुक्त ने बताया कि बढ़ते प्रतिस्पर्धा के युग में छात्र को अपना जीवन संयमित आत्म अनुशासन पर स्वयं प्रेरणा से अपने जीवन को और अधिक उपयोगी बनाएं जाने के बारे में बताया इस अवसर पर विभिन्न गति विधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया सूबेदार खुशाल खान मेजर पर्वत अली आर्मी ब्रिगेड ने छात्रों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया इससे पूर्व पधारे सभी मेहमानों का विद्यालय स्टाफ द्वारा माल साफा पहनकर बहुमान किया गया इसी कड़ी में नखता राम भील अखिल भारतीय आदिवासी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा बताया कि किस प्रकार से पिछड़े वर्ग क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकता है इस कड़ी में पूर्व प्रधानाचार्य अमेदाराम गर्ग भी छात्रों को संबोधित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने इस कार्य योजना पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार पीएम विद्यालयों में इस प्रकार के नवाचार द्वारा छात्रों की शिक्षा को बहुआयामी बनाना चाहती है इस आयोजन में व्याख्याता रमेश सेजू सांगा राम प्रेमाराम मनवीर सिंह दीपाराम कुचटाराम शेराराम गेमरा राम चंद्रा चौधरी प्रिया चौधरी सुरेश भूतड़ा गेनाराम हुड्डा अभिभावक सतरामदास , रमेश कुमार, नकता राम , गणपत सिंह उपस्थित रहे । मंच संचालन अंजस गुर्जर ,तकनीकी कार्य पंचायत शिक्षक नरेंद्र बालाच, अर्जुन बालाच व संपूर्ण कार्य व्यवस्था शारीरिक शिक्षक लल्लू सिंह जी के निर्देशन में हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *