नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने मंत्री राजपूत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया : मंत्री ने मानहानि नोटिस भेजा

ram

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री ने कांग्रेस नेता के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा।सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभालने वाले राजपूत के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके एक दिन पहले उन्होंने लोकायुक्त को भी इसी तरह की शिकायत दी थी।

आरोप के बाद, राजपूत ने कहा कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा है। राजपूत शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकार में परिवहन मंत्री थे।ईओडब्ल्यू को शिकायत सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंघार ने दावा किया कि राजपूत, उनके परिवार और सहयोगियों ने हजारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की है।उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से चल रहे परिवहन घोटाले में केवल छोटी मछलियां ही पकड़ी जा रही हैं, लेकिन बड़ी संपत्ति अर्जित करने वाले बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

सिंघार ने कहा, ‘‘यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, इसलिए हमने पहले लोकायुक्त और अब (राजपूत के खिलाफ) ईओडब्ल्यू में शिकायत की है।’’ राजपूत के मानहानि नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नोटिस मिलने के बाद ही इस पर जवाब देंगे।उन्होंने कहा, ‘‘राजपूत केवल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं।’’ पत्रकारों से बात करते हुए राजपूत ने कहा कि उन्होंने सिंघार को 20 करोड़ रुपये का (मानहानि) नोटिस भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *