जोधपुर। संसदीय कार्य विभाग विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सोमवार को जोधपुर आएंगे। जोगाराम पटेल सोमवार 10 फरवरी को प्रातः 11:35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे व दोपहर 12:05 बजे नगर पालिका कुड़ी भगतासनी के नवीन सभागार भवन के लोकार्पण कार्यक्रम एवं वर्ष 2024-25 की बजट बैठक में भाग लेंगे। वे दोपहर 2:30 बजे से 8:00 तक विधानसभा क्षेत्र भूमि में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही 8:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। जोगाराम पटेल मंगलवार, 11 फरवरी को 10:30 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर प्रातः 11:15 पहुंचे बजे ग्राम पंचायत बोरानाडा पंचायत समिति लूनी में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा में विधानसभा क्षेत्र लूणी के परिक्षेत्र की सत्रांत संस्था प्रधान (माध्यमिक शिक्षा) वाकपीठ के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 3:30 बजे से 6:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर 7:00 बजे सर्किट हाउस जोधपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल 10 व 11 फरवरी को जोधपुर दौरे पर
ram