उदयपुर। सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए चयनित देश भर के 112 आशान्वित जिलों एवं 500 आशान्वित ब्लाक में गुरूवार से संपूर्णता अभियान की शुरूआत हुई। इसके साथ ही उदयपुर जिले में चयनित आशान्वित ब्लॉक खेरवाड़ा में भी अभियान का आगाज हुआ। इसके साथ ही खेरवाड़ा में सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन की नई कहानी का शुभारंभ हुआ।
संपूर्णता अभियान का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन समारोह पंचायत समिति खेरवाड़ा में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नानालाल अहारी रहे। अध्यक्षता जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने की। नीति आयोग के हर्षवर्द्धन रेडी, एसडीएम जवाहर चौधरी, प्रधान पुष्पा मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी, जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अहारी ने अभियान को खेरवाड़ा ब्लॉक में आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की नई कहानी की शुरूआत बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र को आगे बढ़ाते हुए विकसित भारत का संकल्प साकार करना है। उन्होंने अभियान से जुड़े सभी विभागों को शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा आपराधिक गतिविधियों और नशे से दूर रहने की नसीहत दी। समारोह को सीईओ राठौड़ ने संपूर्णता अभियान की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान का भी आगाज किया।
प्रारंभ में विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। नीति आयोग फेलो अपूर्वा ने कहा कि 40 संकेतकों में सुधार के लिए 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाए जाने वाले संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य पोषण, कृषि, शिक्षा एवं सामाजिक विकास सम्मिलित है। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिलना, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त होना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच होना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण तथा स्व-सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्स सुनिश्चित कराना लक्ष्य है। अभियान के दौरान सम्पूर्णता अभियान उत्सव मनाया जाएगा। सम्पूर्णता अभियान यात्रा का आयोजन होगा। विशेष ग्रामसभा, प्रभात फेरी, सम्पूर्णता अभियान मेला, ज्योति (मेराथन दौड़) तथा सम्पूर्णता अभियान सर्वत्र के तहत समस्त विद्यालयों, महा विद्यालयों व स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षाधिकारी यशवंत डामोर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल, राजीविका के डीपीएम बृजमोहन गुप्ता, बीसीएमओ डॉ अरूणकुमार, क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचातय समिति सदस्य, सरपंच गण, ग्राम विकास अधिकारी, पूर्व प्रधान अमृत डामोर, विमल कोठारी, पारस जैन, अमित कलाल, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
3895 लाख के रिवॉल्डिंग फण्ड चेक वितरित
समारोह के दौरान 120 पेंशनर्स को पेंशन स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। साथ ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ब्लॉक के 12 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजीविका के 100 स्वयं सहायता समूहों को 3895 लाख रुपए के रिवॉल्विंग फण्ड के चेक भी वितरित किए गए।

खेरवाड़ा में आर्थिक व सामाजिक उन्नयन की नई कहानी का शुभारंभ
ram


