खैरथल। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने भारी सर्दी को देखते हुए तथा जरूरतमंदों के हितों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार रात उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित नगर निकाय के अधिकारियों को रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने 25 दिसंबर को देर शाम पुरानी अनाज मंडी स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
जिले के उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार तथा नगर निकायों के अधिकारियों के साथ देर रात लगभग 10:00 बजे जिले में स्थित विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए बनाई गई इस सुविधा की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए जिला कलेक्टर ने इस पहल की शुरुआत की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरे में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनके सुझाव भी सुने। अधिकारियों ने संचालकों को निर्देश दिए की रैन बसेरे में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि रैन बसेरे में आने वाले हर जरूरतमंद को गर्म खाना और स्वच्छ वातावरण मिले। जिला कलेक्टर ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि वहां आने वाले राहगीर को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।



