बाड़मेर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्रदेश के 4527 युवाओं को देश की नामचीन 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 10 नवंबर है।
प्रशिक्षण निदेशक एन.के.गुप्ता ने बताया कि इस योजना के लिए 21 से 24 वर्ष के 10वीं, 12वी, आईटीआई प्रमाण पत्र, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक युवा जो कि पूर्ण कालीन शिक्षा अथवा पूर्ण कालीन रोजगार में नहीं हैं, आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं हो एवं नियमित राजकीय सेवा में नहीं होना चाहिए। चयनित युवाओं को एक वर्ष की इंटर्नशिप अवधि में 5 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाईपेंड एवं 6 हजार रूपए एक मुश्त अनुदान प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए pminternship.mca.gov.in पर लॉगिन कर सकते है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर
ram


