बालोतरा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में प्रवेश हेतु पंजीकरण 16 जुलाई से प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित है।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के प्राचार्य ने बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में प्रवेश हेतु पंजीकरण 16 जुलाई से प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित है। उन्होने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (जेएनवीएसटी) 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जायेगी।
उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों से पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा, ताकि योग्य छात्र प्रवेश प्राप्त करके लाभाविन्त हो सके।


