पालनहार नवीनीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर

ram

बालोतरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना पालनहार योजना के अंतर्गत बालोतरा जिले के 210 के बच्चों की पिछले सत्र 2023-24 की तथा 2024- 25 के 5348 बच्चो बायोमेट्रिक पेंडिंग है। जिसके कारण उनका जुलाई माह से भुगतान बकाया है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि उक्त पालनहार 30 सितंबर, तक नजदीकी ईमित्र पर जाकर या पालनहार एप से 6 वर्ष से कम आयु के आगनवाड़ी में पंजीकृत, तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग स्कूल में नियमित पढ़ने वाले बच्चों की अंकतालिका या स्कूल अथवा आंगनवाड़ी में नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर बायोमेट्रिक करावे। ताकि पिछला बकाया भुगतान किया जा सके, अन्यथा पालनहार योजना के अन्तर्गत भुगतान नहीं किया जा सकेगा और आवदेन ऑटो क्लोज हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पालनहार स्वयं की होगी। जो बच्चे नियमित अध्ययनरत नहीं है वह अपना नाम हटाने हेतु ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर उक्त 8385879722 पर व्हाट्सएप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *