सीकर। अभिभाषक संघ सीकर की चुनाव संचालन समिति के सदस्य पुरूषोतम शर्मा, महेन्द्रपाल सिंह राठौड़ एवं छोटूराम गठाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी प्रस्तावित 8 दिसम्बर 2023 के अभिभाषक संघ सीकर के चुनाव वर्ष 2023-24 के समस्त अधिवक्तागण को चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु देय बकाया शुल्क व शपथ पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28/11/2023 रहेगी।
————-
चुनाव देय बकाया शुल्क व शपथ पत्र की अंतिम तिथ आज
ram