राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ाई

ram

सवाई माधोपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित विद्यालय/महाविद्यालय स्तरीय राजकीय व अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अतिंम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर, 2024 कर दी गई है। विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सामान्य दिशा निर्देश का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया:- विभागीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे। एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों का चयन ऑनलाईन कर सकेगा। पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी जो इस वर्ष छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है, उन विद्यार्थियों का छात्रावास अधीक्षक द्वारा नवीनीकरण किया जाएगा।
इस संबंध में विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू है। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों एवं अन्य सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *