बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कृषि क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। कृषि विभाग की ओर से जिले में कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार प्रति श्रमिक अनुदान दिया जाएगा।
कृषि अधिकारी दूदाराम बारूपाल बताया कि बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए कृषि यंत्र व उपकरण पर 5 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। ऐसे श्रमिक जिनके नाम कृषि योग्य भूमि नहीं है। वह योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। भूमिहीन कृषि श्रमिक का मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता जन आधार से लिंक होना जरूरी है।
यह रहेगी कृषि श्रमिकों का चयन प्रक्रिया
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के चयन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव तथा वीडीओ व पटवारी सदस्य रहेंगे। जिले में ग्राम पंचायत वार लक्ष्यों का आवंटन किया जाएगा। लक्ष्य के अनुसार कृषि श्रमिकों का चयन किया जाएगा। यथा एक परिवार में केवल एक श्रमिक का ही चयन हो सकेगा। एक जन आधार से एक ही आवेदन स्वीकार हो सकेगा। कमेटी द्वारा प्राथमिकता से भूमिहीन कृषि श्रमिकों की सूची प्रथमत महिला कृषि श्रमिक, एससी, एसटी. बीपीएल एवं अन्य कृषि श्रमिकों का चयन किया जाएगा।
राज किसान साथी ऐप पर आवेदन करना होगा
कमेटी की ओर से चयनित कृषि श्रमिकों को वरीयता अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा इस योजना के लिए बने राज किसान साथी मोबाइल ऐप पर जन आधार नंबर से आवेदन करना होगा। प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद पंजीकृत फर्मों से यंत्र खरीदना होगा। स्वीकृति के 45 दिन के भीतर कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद कृषि श्रमिक के खाते में पांच हजार रुपए का अनुदान ऑनलाइन जमा हो सकेगा।

भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व 5 हजार रुपए का अनुदान
ram


