बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अध्यक्ष सहरिया कर्मचारी विकास समिति सीताबाडी, केलवाडा द्वारा ग्राम-दांता, तहसील शाहाबाद में सहरिया सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग पर एवं तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी शाहाबाद की अनुशंसा पर ग्राम दांता तहसील, शाहाबाद की आराजी खसरा नंबर 37 रकबा 49.01 बीघा में से 0.15 बीघा किस्म बंजड भूमि राजस्थान भू-राजस्व स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवन निर्माण हेतु अनाधिवासित राजकीय कृषि भूमि का आवंटन नियम, 1963 के खण्ड 3 (आई.टी.) (घ) के परन्तुक के तहत अध्यक्ष सहरिया कर्मचारी विकास समिति सीताबाडी, केलवाडा तहसील शाहाबाद को सहरिया सामुदायिक भवन के निर्माणार्थ निशुल्क आवंटन किये जाने की राजकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
शाहाबाद में सहरिया सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित
ram


