श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर सुश्री लक्ष्या ज्याणी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत व्यक्तिगत श्रेणी का प्रथम पुरस्कार दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला प्रमुख कविता, अतिरिक्त जिला कलक्टर रीना, आईसीडीएस उप निदेशक सुमित्रा बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार द्वारा लक्ष्या ज्याणी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्या ज्याणी ने उपस्थितजनों को नशामुक्ति जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई।

नशा मुक्त गंगानगर अभियान की ब्रांड एंबेसडर लक्ष्या ज्याणी पुरस्कृत
ram


