कुचेरा : अज्ञात व्यक्ति ने प्रभु पुरी व उनके चाचा को जान से मारने की दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ram

कुचेरा (नागौर)।शहर के छोटा बाजार स्थित छोटा मठ मोहल्ले में गुरुवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब अल सुबह 2 बजकर 18 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी भरा पत्र प्रभु पुरी के घर पर फेंका गया। जब सुबह घरवालों की नजर लिफाफे पर पड़ी और उन्होंने उसे खोला, तो भीतर लिखी बातें पढ़कर हर कोई दंग रह गया। धमकी भरे पत्र में प्रभु पुरी व उनके चाचा घनश्याम पुरी को जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी में लिखा — “मौत की कोई ओटीपी नहीं आती… तेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। नौकरी और पैसों का घमंड ज्यादा है तुझे, अब देखता हूँ कौन बचाता है।”
घटना सीसीटीवी में कैद- सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। सूचना मिलते ही प्रभु पुरी व मोहल्ले के लोग कुचेरा थाने पहुंचे। वहां उन्होंने हेड कांस्टेबल रामस्वरूप को घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बीट अधिकारी राजेश सांगवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे।
पहले भी जल चुकीं हैं दोनों की मोटरसाइकिलें- गौरतलब है कि इससे पहले भी अज्ञात शख्स द्वारा एक साल पहले ओम पुरी और उससे एक साल पूर्व प्रभु पुरी की मोटरसाइकिलें जलाई जा चुकी हैं। घटना की एफआईआर कुचेरा थाने में दर्ज है। अब एक बार फिर चाचा-भतीजे को जान से मारने की धमकी मिलने से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
पुलिस जुटी जांच में- पुलिस टीम दोपहर 2 बजे से लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्ले में फैली सनसनी- घटना के बाद छोटा बाजार व छोटा मठ इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग मामले से सहमे हुए हैं और जल्द पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *