कुचेरा। कुचेरा में इंदिरा कॉलोनी के पास रेगरो और मेघवालों की बस्ती में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर हुए परेशान। कई बार कुचेरा व नागोर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी कॉलोनी वासियों को पानी नहीं मिल पा रहा था ।इस बात से आक्रोशित लोगों ने इकट्ठा होकर आरएलपी नेता राजेंद्र डुकिया को मौके पर बुलाकर अपनी समस्या से अवगत करवाया पानी की समस्या को लेकर डुकिया ने मौके पर जाकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर 2 दिन के अंदर पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बात की इस पर विभाग के जेईन ने आश्वत किया की नई पाइप लाइन से कॉलोनी का कनेक्शन कर जल्द ही कॉलोनी वासियों को समय पर पानी की सुचारू व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी इस मौके पर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्र अध्यक्ष राजेंद्र डूकिया ,दलित नेता श्रवण मेघवाल बीरबल मेघवाल सिंबू रेगर हरीश रेगर सीताराम रेगर गजेंद्र ताराचंद हेमाराम हरेंद्र सहित कॉलोनी के लोग उपस्थित रहे।

कुचेरा : तेज गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने आर एल पी नेता को मौके पर अपनी समस्या से अवगत करवाया
ram


