कुचामन सिटी : कुचामन पुलिस ने व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड में सहयोग करने वाले 7 आरोपियों की शनिवार को शहर में परेड निकाली

ram

– शहर वासियों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए
– सभी आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा
कुचामन सिटी। कुचामन पुलिस ने व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड मेंसहयोग करने वाले 7 आरोपियों की शनिवार को शहरमें परेड निकाली। आरोपियों को पुलिस थाना कुचामनसे जिला अस्पताल तक पैदल ले जाया गया, जहांउनका मेडिकल हुआ। इसके बाद उन्हें परबतसर कोर्ट मेंपेश किया गया।डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंहकी मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ते के साथ आरोपियोंको स्टेशन रोड और पुराने बस स्टैंड से गुजारा गया।आरोपियों में शफीक खान, रामकेश गुर्जर, दिनेशचौधरी, रामसिंह गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, पवन चारणऔर खुशीराम जाट शामिल थे।इस दौरान शहर के मुख्य मागों पर आरोपियों का जुलूसदेखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े । कुछ लोगोंने ‘पुलिस प्रशासन जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। पुलिसने इन सातों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों पर व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या में शामिल मुख्य शूटरों को अलग-अलग तरीकों सेसहयोग करने का आरोप है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाडी भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *