टोंक। बनास नदी में बजरी ठेकेदार द्वारा पांच कुंआ क्षैत्र सहित सरवराबाद में पानी को रोकने के विरोध में पूर्व पार्षद चौथमल सैनी के नेतृत्व में क्षैत्रवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया है कि बनास नदी के पास किसानों की खेती की भूमि है, जिसमें काफी सालों से वह फसल कर रहे है। हाल ही में बजरी ठेकेदार ने बनास नदी में रोड़ बनाकर पानी को रोक दिया है, जिससे उनकी फसलों की सिंचाई नही हो पा रही है। क्षैत्रवासी हेमराज, जगदीश, कमलेश, कान्हा, सांवरा, राहुल सैनी एवं भरतराज आदि का कहना है कि ऐसे हालातों में फसलों की सिंचाई के लिए यदि पानी नही मिल पाया तो पानी के अभाव में फसलें सूख जाएगी, साथ ही आस-पास के कुंओं का जलस्तर भी रिचार्ज नही होने से पेयजल संकट के हालात पैदा हो जाएगें। ग्रामीणों ने मांग की है कि बजरी ठेकेदार की ओर से बनास नदी में रोड़ बना करके बन्द किए गए पानी को शुरू कराया जाएं।

पानी रोकने के विरोध में क्षैत्रवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ram